आरोपी ने शुक्ला क्रेशर बस्ती में बुजुर्ग बाप व बेटे के साथ की थी अडीबाजी की घटना। घटना करने के बाद हो गया था फरार। पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर क्षेत्र में निकाला जुलूस। शुक्ला क्रेशर झुग्गी बस्ती मैं रहने वाले नथ्थू विश्वकर्मा ने अयोध्या नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वो और उनका लडका जितेन्द्र विश्वकर्मा घर के बाहर नीम के पेडे के नीचे चबूतरे पर बैठे थे तभी मोहल्ले के रहने वाले राहुल अहिरवार उर्फ बंटू उर्फ मन्टू एवं अरविन्द शराब के नशे में आये और उनके बेटे जितेन्द्र विश्वकर्मा से अडीबाजी कर शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे,जब उनके बेटे ने पैसे देने से मना किया तो दोनो गंदी गंदी गालियां देने लगे और मारपीट करने लगे। मोहल्ले वालों ने बीच बचाव कराया तो बदमाश वहां से फरार हो गए।प्रकरण का आरोपी राहुल अहिवार उर्फ बन्टू उर्फ मंटू निवासी शुक्ला क्रेशर बस्ती क्षेत्र का गुंडा है जिस पर पुलिस द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जाती रही है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपी बन्टू उर्फ मंटू उर्फ राहुल अहिरवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपराधीक प्रवृत्ति का है जिस पर पूर्व में कई गंभीर अपराध दर्ज है।