भोपाल (सुखदेव सिंह अरोड़ा) – महिला प्रधान आरक्षक सोनिया पटेल (थाना गोविन्दपूरा) द्वारा ISBT क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर ऑटो संचालकों को महिलाओं/बच्चों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाया गया, जिससे ऑटो चालक काफी जागरूक हुए। ऐसी बच्चियां जो संदिग्ध परिस्थिति में अकेली पाई गई, उन्हें पुलिस के समन्वय से रेस्क्यू कर सुरक्षित घर पहुंचाया।
यह ऑटो संचालकों का पुलिस के साथ मिलकर के बहुत सराहनीय कार्य था। निर्भया दिवस के उपलक्ष पर पर्यटन विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर “अकेली यात्री बालिका एवं महिला” को सुरक्षित गंतव्य स्थान पर पहुँचाने वाले जागरुक व जिम्मेदार आटो चालकों को एडीजी अनुराधा शंकर व पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर द्वारा श्रीफल व प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों को सराहा गया एवं पुलिस व पर्यटन विभाग की ओर से धन्यवाद दिया गया।
निम्न आटो चालकों का किया गया सम्मान:-
1- हबीब खां
2 – दीपक सोनी
3- सागर सिकारे
4- विजय सोनी
5- राकेश प्रसाद
6- विनोद साटनकर
7- भारत पटेल
8- घनश्याम जायसवाल
9- डायल 100 चालक दीपक राव भलाल।