भोपाल निर्भया दिवस के उपलक्ष में पर्यटन विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त तत्वाधान में बाल एवं महिला संरक्षण तथा सुरक्षा विषय पर केंद्रित कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुराधा शंकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) द्वारा 22 संरक्षण महिला संरक्षण सुरक्षा एवं सुरक्षा हेतु जन जागरूकता के प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने में सामाजिक संस्थाओं तथा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा आत्म रक्षा परफॉर्मेंस के साथ ही पुलिस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं द्वारा महिला के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया गया एवं संगिनी सामाजिक संस्था द्वारा प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा एकता गीत का गायन किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात संकल्प रैली रवींद्र भवन से अनुराधा शंकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो कि बोट क्लब तक रैली का आयोजन की गई, जिसमें समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी शक्ति समिति की महिला ग्राम रक्षा नगर रक्षा समिति के सदस्य महिलाएँ सृजन में प्रशिक्षित किशोरी बालिकाएं एवं विभिन्न महाविद्यालयों में प्रशिक्षित बालिकाओं तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्द्वारा भाग लिया गया।