एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस साल 264 आरोपियों को पकड़ा है। जिसमें अन्य भादवि के अपराध 49, लूट के 17,चोरी के 13,वाहन चोरी के 17, एनडीपीएस एक्ट के 33, आर्म्स एक्ट के 13, आबकारी एक्ट के 53, जुआ एक्ट के 23 और सट्टा एक्ट के 46 अपराधियों को पकड़ा है।
क्राइम ब्रांच की 2023 की महत्वपूर्ण उपलब्धियां इस प्रकार हैं
1- पिपलानी बैंक डकैती
2- कोतवाली बालिका किडनैपिंग
3- राजस्थान 42 लाख की ठगी
4- मदुरई के व्यापारी के साथ ऑनलाइन ठगी व डकैती
5- मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई
6- शहर के विभिन्न हत्या के प्रकरणों का खुलासा
7- थाना टीटी नगर की घर में सम्मोहन कर ठगी और लूट
8- नकली भारतीय मुद्रा
9- कुख्यात फरार बदमाश की धरपकड़ आरक्षित भूपेंद्र,जुबेर मौलाना,विक्की वाहिद
10- फायर आर्म्स मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी
11- शहर नकबजनी का खुलासा
12-वाहन चोर गिरोह की धर पकड़
13- सनसनीखेज लूट की वारदातों
14- शासकीय नौकरी नाम पर फर्जी बारे में आरोपियों की गिरफ्तारी