मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मना रहे वर्चुअल जन्मदिन,बोले – पीएम मोदी से सीखा जन्मदिन को सेवा का दिन बनाना
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का आज जन्मदिन है। विश्वास सारंग पिछली बार की तरह ही इस बार भी अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है। आज सारंग किसी से भी नहीं मिलेंगे, केवल वर्चुअलू जन्मदिन की शुभकामनाएं स्वीकार करेंगे। वहीं हज़ारों प्रशंसक उन्हें सुबह से ही वर्चुअली शुभकामनायें दे रहे है। सारंग ने सोशल मीडिया पर अपने शुभचिंतकों से संवाद भी किया।
शुभचिंतकों ने बच्चों को पाठ्यपुस्तकें वितरित की
मंत्री सारंग के जन्मदिन पर शुभचिंतकों ने बच्चों में पाठ्यपुस्तकें व स्टेशनरी का वितरण किया और गरीबों में कंबल और गर्म कपड़े भी बाटे। मंत्री सारंग की अपील पर उनके शुभचिंतकों ने रक्तदान शिविर, हेल्थकैंप समेत विभिन्न सेवा कार्यों का भी आयोजन आज किया है।
हर वर्ग के कल्याण के लिये कार्य करेंगे
इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, उन्होंने पीएम मोदी से जन्मदिन को सेवा का दिन बनाना सिखा है। मुझे ख़ुशी है कि मेरे प्रशांसाकों द्वारा मेरे जन्मदिन पर होर्डिंग व गुलदस्ता ना खरीद कर उस राशि का उपयोग सेवा कार्य में किया जा रहा है। उन्होंने कहा, अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की सेवा भावना के साथ हम अपने जीवन को जिए। पीएम मोदी की गारंटी को हम जन-जन तक पहुंचायेंगे और हर वर्ग के कल्याण के लिये कार्य करेंगे।