नर्मदापुरम में भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक संपन्न
प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद अब पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है । लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नर्मदापुरम में बीजेपी जिला पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष,जिला प्रभारी सीमा सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के साथ भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर जिला पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ राष्ट्र और धर्म के लिए किये गये कार्यो को घर-घर पहुंचाना है। हमारा लक्ष्य है कि केंद्र सरकार की सारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचे। पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 29 में से 28 सीट भारतीय जनता पार्टी की आयीं थी। इस वार लोकसभा में 29 की 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास ही आएगी। जिसके लिए वृहद कार्य योजना भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश बैठक में बनाई है। जिस पर हमें अमल करना है।