शहर में अवैध शराब की तस्करी पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई जारी, तीन तस्कर गिरफ्त में

भोपाल क्राइम ब्रांच इन दिनों नशा तस्करों पर लगाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।प्रदेश में चुनावी माहौल है इसको लेकर शहर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब की तस्करी एवं बदमाशों की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में भोपाल क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन अलग-अलग तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा है। पकड़े गए तीनों आरोपियों द्वारा भोपाल के कई जगहों पर की जा रही थी शराब की तस्करी।पहले मामले में टीम ने मुकेश गोंडाने (33) निवासी अर्जुन नगर को पुराने नर्मदा भवन के सामने से घेराबंदी कर पकड़ा है।आरोपी ठेले पर रखकर शराब बेच रहा था।

वहीं दूसरे मामले में टीम ने रूप सिंह कुशवाह (23) निवासी उदयपुरा रायसेन को पंचवटी कॉलोनी ब्रिज के नीचे से पकड़ा है।आरोपी सब्जी की दुकान की आड़ में अवैध शराब का धंधा कर रहा था और तीसरे मामले में टीम ने आरोपी दीपक उर्फ कल्लू कुचबदिया (28) निवासी स्टेशन बजरिया को स्कूटी पर शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है।आरोपी अपनी स्कूटी एम.पी 04 यूजे 6001 पर चार पेटी शराब लेकर अशोका गार्डन की तरफ से छोले की ओर जा रहा था जिसे टीम ने द्वारका नगर अंडर ब्रिज के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया।तीनों मामलों में क्राइम ब्रांच ने एक लाख बीस हजार रुपए की 65 लीटर अवैध शराब बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *