त्यौहारों पर करें चौकस निगरानी, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें: डीजीपी सक्सेना

त्यौहारों पर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को दें सर्वोच्च प्राथमिकता 

डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े समस्त एडीजी/आईजी,भोपाल एवं इंदौर के पुलिस कमिश्नर,रेंज डीआईजी एवं समस्त पुलिस अधीक्षकों, उपायुक्त से त्यौहारों की तैयारियों की जानकारी लेते हुए दिए आवश्यक निर्देश

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

मध्य प्रदेश में गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी, अनंत चतुर्दशी, नवरात्र उत्सव, दशहरा आदि पर्वों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बहाल रहे, इसके दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए गंभीरता से योजना तैयार करें। अपने क्षेत्रों की सतत निगरानी करते रहें। उन्होंने प्रदेश में अति विशिष्ट और विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में समस्त एडीजी/आईजी, भोपाल एवं इंदौर के पुलिस कमिश्नर, रेंज डीआईजी एवं समस्त पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त शामिल हुए। इस बैठक में एडीजी (इंटेलिजेंस) आदर्श कटियार उपस्थित रहे।

सौहार्द से मनें सभी त्यौहार :-

डीजीपी सक्सेना ने कहा कि प्रदेश भर में पर्वों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए हमें तैयार रहना है। त्यौहारों में नागरिक उत्साहपूर्वक सम्मिलित हो रहे हैं, जिसके दृष्टिगत पुलिस की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हों, यह सुनिश्चित किया जाए। इस बार ईद मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी एक ही दिन है। हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार समस्त जिलों को अतिरिक्त बल उपलब्ध करा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक पूरे बल की गहन समीक्षा कर सभी संवेदनशील तथा उपयुक्त स्थलों पर पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करें। ग्राम/नगर रक्षा समिति का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि जिला एवं थाना स्तर के अलावा आवश्यकतानुसार बीट्स, मोहल्ला पर भी शांति समिति की बैठक आयोजित करें। बीट स्तर की इंटेलीजेंस को अत्यधिक सक्रिय रखें।

महिला सुरक्षा के प्रति रहें सजग :-

डीजीपी सक्सेना ने कहा कि त्यौहारों के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि महिलाओं के साथ कोई अभद्रता की घटना ना हो। महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। नवरात्र के दौरान होने वाले गरबा महोत्सव में यह सुनिश्चित करें कि गरबा समाप्ति के पश्चात महिलाओं के घर पहुंचने तक पुलिस मुस्तैदी से तैनात रहे। गरबा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। सुनसान क्षेत्रों में पुलिस गश्त होती रहे।

अन्य विभागों से करें समन्वय:-

डीजीपी सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। अन्य विभागों से भी समन्वय बनाकर रखें। नागरिकों को समझाइश दें कि बिजली के खंभों, तारों आदि से दूर रहें। प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान घाटों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। पंचायतों, नगरीय निकायों, स्वास्थ्य विभाग से भी समन्वय करें। आपदा प्रबंधन के लिए गोताखोर और नौका दलों के साथ-साथ आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी तरह गणेश उत्सव, नवरात्र उत्सव की समितियों के पदाधिकारियों से समन्वय कर उन्हें वॉलंटियर्स बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *