भोपाल। IBD रायसिना (पटेल नगर) कॉलोनीवासियों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह । प्रातः 9:00 बजे से ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें एक ओर महिलाओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत और कविताओं की प्रस्तुति दी गई तो बच्चों के द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों पर जोरदार नृत्य भी प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में शाम को साइकिल रैली तिरंगा यात्रा को स्थानीय पार्षद श्री राजेश चौकसे द्वारा हरी झंडी दिखाई गई और साथ ही पार्षद जी ने IBD colony में ही निवासरत भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। अवधेश सिंह चौहान ने बताया कि इसी क्रम में
•रिटायर्ड सूबेदार मेजर (शंकर सिंह जी)
•रिटायर्ड सार्जेंट मुकेश कुमार श्रीवास्तव
40 wings, MIG 27 अनुरक्षण
•रिटायर्ड नायक सुशील खामरा जी
Signals
•रिटायर्ड लांस नायक मुकेश वर्मा जी इन्फेंट्री, 6 महार बॉर्डर
•रिटायर्ड हवलदार महेश कुमार बघेल
Signals, 17 Mountain division
•नायब सूबेदार मनोज तिवारी
102, इंजीनियर रेजिमेंट
•रिटायर्ड हवलदार कैलाश कुमार खातरकर जी
5th बटालियन, राजपूताना राइफल्स
•रिटायर्ड नायक प्रमोद सिंगरोले
Signals, 19 mountain division को सम्मानित किया गया । भूतपूर्व सैनिकों ने भी उपस्थित जनमानस को Indian Defence Services ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया और कारगिल युद्ध, LOC, सियाचिन जैसे दुर्गम स्थानों पर अपनी पोस्टिंग के अनुभव भी सुनाए ।