भोपाल रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर लायंस क्लब ग्लोरिउस भोपाल एवं उदय सामाजिक विकास संस्था के तत्वाधान में समुदाय के वंचित बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम, सेंट राफेल स्कूल जाटखेड़ी में दिनांक 16 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित बच्चों को प्रोत्साहित करना साथ ही साथ उन्हें अपनी क्षमताओं को दिखाने का अवसर देना भी था
इस समारोह का विषय- “देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका” तय किया गया था।
इस कार्यक्रम में बच्चों की और से नाटक, गीत, नृत्य, एवं अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां शामिल रही. मंच संचालन भी बच्चों द्वारा ही किया गया.लगभग 150 बच्चों एवं इनके परिवार वालों ने इस प्रोग्राम में शिरकत की और बच्चों द्वारा तैयार की गयी प्रस्तुतियों का आनंद लिया. इस प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने “राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका” को प्रदर्शित किया, मैं नए भारत का चेहरा हूँ मैं नारी के सम्मान में हु ,गायन ने नारी की महत्ता को दिखाया, हेल्पलाइन नंबर्स को सिखाता हुआ नाटक आकर्षण का केंद्र रहा जो की सराहनीय रहा. बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु स्टेशनरी ,प्राइज,एवं स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गयी थी
उदय सामाजिक विकास संस्था की जॉइंट डायरेक्टर सिस्टर रोसलिन ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया
उदय सामाजिक विकास संस्था की निर्देशिका डॉ सिस्टर लिसी थॉमस ने कार्यक्रम की विशेषता बताते हुए कहा की हर प्रस्तुति में संविधान की बात कही गयी इसके लिए सभी अध्यापको को बधाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब ग्लोरिउस, भोपाल के अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा जी ने क्लब के नाम के साथ जुड़े हुए ग्लोरियस शब्द का मतलब बताया की यह क्लब चमकता रहे उसके कामों से।
कार्यक्रम की उपाध्यक्ष डॉ रचना अखंड गिरी जी, लायंस क्लब ने बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा की , उदय संस्था सभी को जोड़कर चलती है, हम गौरवान्वित हैं आपका हिस्सा बनकर.
कार्यक्रम में , लायंस क्लब भोपाल ग्लोरियस से क्लब एडमिंस्ट्रेटर, लाईन महेश मालवीय जी, अध्यक्ष लाइन मुकेश शर्मा जी, उपाध्यक्ष लाइन डॉक्टर रचना अखंड गिरी, लाइन एमएस तोमर जी वरिष्ठ सदस्य एवं लाइन प्रकाश पाटिल लाइन उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में मंच संचालक शबीर एवं काजल ने सभी का आभार प्रगट किया।