कटारा हिल्स पुलिस ने चंद घंटों के अंदर अंधे कत्ल का किया खुलासा। दारू की बोतल के लिए आरोपियों ने मारा बुजुर्ग को, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा।
थाना प्रभारी भान सिंह प्रजापति ने बताया कि भोपाल थाना कटारा हिल्स में संतोष कुमार ने अपने ससुर मिट्ठू पवार (68) के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी तभी थाना अवधपुरी क्षेत्र में 13 अगस्त को मिट्ठू पवार का शव गौरी शंकर परिसर कॉलोनी के पीछे जंगल में मिला। अवधपुरी पुलिस ने मार्ग जांच कार्यवाही कर अग्रिम कार्रवाई के लिए डायरी थाना कटरा हिल्स को भेज दी। कटरा हिल्स पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 302 का मामला कायम करके जांच शुरू की जिसमें मुखबिर की सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से चंद घंटों में आरोपी गजराज सिंह भूरट (50) निवासी कटारा हिल्स और दूसरा आरोपी अंकित खरे (22) निवासी कटारा हिल्स को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों दारु पीने के लिए गए थे जहां दारू की बोतल को लेकर विवाद हुआ इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर मृतक मिट्ठू पवार का कत्ल कर दिया।