बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अकाउंट होल्डरों के साथ जलसाजो ने की थी धोखाधड़ी, भोपाल साइबर क्राइम ने दबोचा

भोपाल साइबर क्राइम ने भोपाल व इंदौर के बैंक ऑफ बडौदा खाता धारको के एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह के सरगना रोमानियन नागरिक सहित 2 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।गिरोह का मुखिया रोमानिया देश का नागरिक निकला।गिरोह अभी तक कर चुका है बैंक आफ बडौदा के लगभग 200 खाता धारको के साथ लाखों रुपयों की धोखाधडी।आरोपी सिर्फ बैंक आफ बडौदा के एटीएम को टारगेट करते थे।आरोपी बैंक आफ बडौदा के एटीएम मशीन में स्कीमर डिवाइस फिट कर, करते थे एटीएम कार्ड का डाटा चौरी।आरोपी एटीएम मशीन के पास हिडन कैमरा लगा देते थे जो करता था एटीएम पिन की जानकारी को रिकार्ड।आरोपी स्कीमर डिवाइस डाटा से मिले एटीएम की जानकारी से क्लोन कार्ड करते थे तैयार।आरोपी छिपे हुये केमरे से मिले पिन की मदद से क्लोन कार्ड को एटीएम मशीन में लगाकर निकालते थे रकम।आरोपी अलग-अलग शहरों के एटीएम से निकालते थे पैसा ताकि कोई शक न करे।

घटनाक्रम: 10 जुलाई को आवेदक सैय्यद फारूक अली निवासी कोहेफिजा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बैंक ऑफ़ बरोदा में खाता है जिससे किसी अज्ञात चोर ने 75000 रुपए निकल लिए हैं,जबकि खाते का एटीएम,पासवर्ड सब उनके पास था सिर्फ उनको पैसे निकालने का एक मैसेज आया।साइबर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की जिसमें बैंकों से प्राप्त जानकारी एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से बैक ऑफ बडौदा के विभिन्न खाता धारको के ए.टी.एम कार्ड का डाटा क्लोन त्यार कर,खाता धारको के बैंक खाते से क्लोन ए.टी.एम कार्ड की मदद से पैसे निकालने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह के दो आरोपी जिसमे एक मुख्य आरोपी आयोनेल मियु (50) निवासी देश रोमानिया हाल का पता- मोहन गार्डन दिल्ली और दूसरा फिरोज अहमद खान (38) निवासी मीरा रोड ठाडे (महाराष्ट्र) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल किए 2 मोबाइल फोन,1 लेपटॉप,3 सिम कार्ड,4 ए.टी.एम कार्ड,2 पिट्ठू बैग,1 डिजिटल एम.एस.आर (कार्ड तैयार करने वाली मशीन),1 डिजिटल मल्टी मीटर,1 ए.टी.एम स्कीमर डिवाईस,1 विडियो रिकोर्डिंग डिवाईस,7 ए.टी.एम कार्ड के साईज की लोहे की पत्ती,1 ए.टी.एम मशीन का माड्युल और एक आरोपी का पासपोर्ट जप्त किया गया है ।

 वारदात का तरीका :- आरोपियों ने घटना करने से पहले भोपाल,इदौर में रुक कर ए.टी.एम. की रैकी की फिर इसके बाद रैकी किये हुये ए.टी.एम को खाली देखकर ए.टी.एम में क्लोनिंग डिवाइस/ स्कीमिंग डिवाईस व हिंडन माईक्रो कैमरे लगा कर ए.टी.एम कार्ड का डेटा चोरी करते थे।जिसकी मदद से आरोपी कार्ड का क्लोन तैयार करते थे।उन क्लोन कार्डो की मदद से आरोपियों ने दिल्ली तथा उसके आस-पास के बैक ऑफ बडौदा के ए.टी.एम से नगदी निकाल लिया करते थे।अपनी पहचान छुपाने के लिये ए.टी.एम में टोपी, फेस मास्क का उपयोग करते थे।ए.टी.एम के आस-पास आने जाने के लिये किराये के ऑटो का उपयोग करते थे जिससे आरोपियो का आने जाने के रास्ते क्लियर ना हो व पहचान ना हो सके।नगदी निकालने के बाद आरोपी अपना शहर बदल देते थे।जिससे वो पुलिस की पकड़ में ना आए।

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *