भोपाल जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की धूम रही।मंगलवार को सभी सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सरकारी भवनों को प्रकाशवान किया गया।इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों ने अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराया। शहर के प्रमुख चौराहों पर सजावट की गई,लाउडस्पीकर के माध्यम से राष्ट्रभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाएगा।लाल परेड ग्राउंड,कमिश्नर कार्यालय,कलक्ट्रेट, पुलिस लाइन सहित सभी सरकारी भवनों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण,पौधरोपण हुआ।
कमिश्नर कार्यालय में पुलिस आयुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया गया
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बंधाई व शुभकामनाएं दी।इस दौरान पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा,पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सुधीर अग्रवाल एवं कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
अशोका गार्डन थाना सजावट की वजह से रहा आकर्षण का केंद्र
भोपाल में थाना अशोका गार्डन 15 अगस्त के मौके पर अपनी सजावट की वजह से आकर्षण का केंद्र रहा दिनभर यहां सेल्फी लेने वालों का सिलसिला जारी रहा जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट थे। थाना अशोक गार्डन में कुछ दिन पहले ही थाना प्रभारी जितेंद्र पाठक ने थाने की कमान संभाली है,थाने की सज्जो सजावट थाना प्रभारी के आदेश पर की गई है। सुबह थाना प्रभारी द्वारा झंडा फहराया गया जिसमें थाने के सभी कर्मचारी मौजूद रहे एवं थाने के बाहर बने बगीचे में पौधे रोपे गए।