किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल महोदय को दी शुभकामनाएं
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन पचमढ़ी में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल की गरिमामय उपस्थिति में भव्य के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में आर्मी बैंड के द्वारा राष्ट्रीय गान की श्रेष्ठतम प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने जिले की उत्कृष्ट प्रतिभाओं प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि समाज सेवा से मुलाकात की। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं राज्यपाल श्री पटेल की पत्नी श्रीमती नर्मदाबेन पटेल को पुष्प भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता के बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर इस प्रकार का राजभवन पचमढ़ी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिले की उत्कृष्ट प्रतिभायें जनप्रतिनिधि समाज सेवी प्रशासन एवम् पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।