चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया नरेला विधानसभा निःशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा का शुभारंभ
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
हर रविवार 5000 से अधिक श्रद्धालुओं को उज्जैन में निःशुल्क महाकाल दर्शन करवाएंगे मंत्री सारंग।यात्रा के लिये किया गया घर-घर किया गया पंजीयन।श्रावण मास के पवित्र महीने में उज्जैन के बाबा महाकाल के निःशुल्क दर्शन करेंगे श्रद्धालु- मंत्री सारंग।
श्रद्धालुओं में यात्रा के लिये खासा उत्साह।मंत्री सारंग ने भगवा ध्वज लहराकर किया यात्रा का शुभारंभ।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा में किया 25000 तिरंगों का वितरण
पीएम मोदी के आवाहन पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है।हर घर तिरंगा लगाकर देश के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीरों का प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे।नरेला विधानसभा में विभिन्न क्षेत्रों में हर घर तिरंगा वितरण किया जा रहा है- मंत्री सारंग
मंत्री सारंग ने परिहार चौराहे पर घर घर जाकर रहवासियों में किया तिरंगों का वितरण।मंत्री सारंग ने रहवासियों से घर पर झंडा लगाने का किया आवाह्न।
महामाई का बाग में नाले पर किया गया अतिक्रमण गिरा।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने लिया मौके का जायजा।मंत्री सारंग ने अधिकारियों को दिए नाले पर किये गए अतिक्रमण हटाने के निर्देश।