फरार इनामी बदमाशों,वारंटी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने रात भर की कॉम्बिंग गश्त, 406 आरोपियों को दबोचा

स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भोपाल पुलिस द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं फरार ईनामी आरोपी/वारंटी की धरपकड़ के लिए की गई कॉम्बिंग गश्त।

गश्त के दौरान 263 स्थाई वारंटी व 143 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 406 आरोपी किए गिरफ्तार।भोपाल के जोन -3, जोन -4 के अधिकारी कर्मचारी रात भर रहे मैदान में।भोपाल कमिश्नरेट मे अब तक कुल 7 बार की जा चुकी है कॉम्बिन्ग गश्त।7 कॉम्बिन्ग गश्त में 3986 स्थाई व गिरफ्तारी वारंट किए जा चुके हैं तामील।

भोपाल : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं फरार ईनामी आरोपी/वारंटीयों की धरपकड़ के लिए रात भर की गई कॉम्बिन्ग गश्त।पुलिस आयुक्त मिश्र ने कमिश्नर कार्यालय में रात्रि जोन 3 और जोन 4 व रक्षित केंद्र का बल समेत करीब 500 अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ कर अपने-अपने क्षेत्रों में टीम वर्क में संवेदनशीलता व सजगता से कार्य कर वारंटीयों एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए समुचित दिशा निर्देश देकर थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया।

गश्त के दौरान जोन 3 व जोन 4 के डीसीपी एवं एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व मे थाने की टीम पूरी रात सक्रीय रही एवं आरोपियों/वारंटियो की धरपकड़ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी रात्रि गश्त मानिटरिंग करते रहे एवं मार्गदर्शन देते रहे।करीब 400 पुलिसकर्मियो द्वारा रात्रि लगभग 10:00 बजे से गश्त प्रारंभ की जाकर प्रातः करीब 5 बजे तक की गई। केवल 7 घंटे की गश्त में कुल 263 स्थाई वारंट एवं 143 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 406 वारंट की तामिली कराई गई। साथ ही गुण्डा,बदमाश, हिस्ट्रीशीटर चेक किये गये।

जोन 3 क्षेत्र में 81 गिफ़्तारी, 123 स्थाई वारंट समेत कुल 204 वारंट तामील किए गए। थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा 26 स्थाई वारंट व 17 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 43 वारंट तामील कराए गए।

वहीं जोन 4 क्षेत्र में 62 गिफ़्तारी, 140 स्थाई वारंट समेत 202 वारंटी पर कार्यवाही की गयी, थाना निशापुरा पुलिस द्वारा 39 स्थाई वारंट व 19 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 58 वारंट तामील कराए गए।

शहर के सभी थानों में स्थाई/गिरफ्तारी वारंट की पेन्डेसी बढ़ने से, आरोपी के फरार होने व वारंट तामीली होने से न्यायालय मे प्रकरण लंबित थे। वारंट की तामिली से मामलें का निराकरण होकर पीड़ितो को न्याय मिल सकेगा। तामील कराये गये वारंटो मे मर्डर, रेप, लूट, चेक बाऊंस, फ्रॉड समेत गम्भीर व इकोनोमिक सम्बंधित अपराधी भी हैं।इस अभियान से निश्चित रूप से आमजन पर कारात्मक प्रभावी असर एवं अपराधियों में पुलिस/कानून का खौफ बढ़ेगा। कॉम्बिन्ग गश्त आगामी समय में भी की जायेगी।

भोपाल कमिश्नरेट में अब तक 7 कॉम्बिन्ग गश्त में कुल-3986 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंट कराये जा चुके हैं तामील

1- 5/6 फरवरी 2022 कुल 268 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट।

2- 25/26 मार्च 2022 कुल 511 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंट।

3- 20/21 जून 2022 कुल 601 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंट।

4- 19/20 सितंबर 2022 कुल 726 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंट।

5- 10/11 दिसंबर 2022 कुल 1024 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंट।

6- 5/6 मार्च 2023 कुल 460 स्थाई/गिरफ़्तारी वारंट।

7- 12/13 अगस्त 2023 कुल 406 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *