भोपाल क्राइम ब्रांच नशे के सौदागरो के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है।पकड़ा गया आरोपी सागर से करने आया था ब्राउन शुगर व गाँजा की सप्लाई।आरोपी से जप्त की 8 ग्राम ब्राउन शुगर व 1 किलो 250 ग्राम गाँजा।आरोपी दतिया से अवैध मदक पदार्थ खरीद कर भोपाल में आकर करता था सप्लाई।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना क्राइम ब्रांच ने एक अवैध मादक प्रदात तस्कर को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक आदमी जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 के बीच में है जो ब्राउन सुगर एवं गाँजा बेचने की फिराक में सुलभ काम्पलैक्स मुर्गी बाजार जहाँगीरबाद के पास दोपहर एक से दो बजे के बीच आएगा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को बताए हुए स्थान पर रवाना किया गया जहां एक व्यक्ति सुलभ काम्प्लेक्स के पीछे पार्क में हाथ मे लाल भूरे रंग का थैला लिये दिखा जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकडा। आरोपी ने अपना नाम संजय घोसी (30) निवासी सुभाष वार्ड पंडित का कुआँ थाना खुरई जिला सागर म.प्र. का बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 8 ग्राम ब्राउन शुगर और 1 किलो 250 ग्राम गाँजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दतिया से मादक पदार्थ लाता था और भोपाल में आकर बेचता था।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।