साधना सिंह जी के कार्य काल की दर्शन सिंह ने बताई उपलब्धियां
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। पिपरिया नजदीकी ग्राम खापरखेड़ा में यशवंत पटेल के निवास पर अखिल भारतीय किरार, धाकड़, नागर, मालव सम्मेलन ( युवक-युवती परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह) को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष भागवत पटेल ने उपस्थित लोगों का आमंत्रण किया । जिसके पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि आगामी 4 जून 2023 को भेल दशहरा मैदान भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय किरार, धाकड़, नागर, मालव सम्मेलन ( युवक-युवती परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह) के विषय में विस्तृत चर्चा की इस अवसर पर चौधरी ने अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान के सफलतम कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। चौधरी ने कहा किश्री चौधरी ने कहा कि इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान, अखिल भारतीय धाकड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद रोडमल नागर सहित पूरे देश भर से किरार धाकड़ नागर मानव समाज के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे ।
बैठक में प्रेम सिंह पटेल मनोहर लाल पटेल नीतिराज सिंह पटेल सीताराम पटेल छतर सिंह पटेल नर्मदा प्रसाद पटेल रामकुमार पटेल प्रमोद चौधरी सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।