भोपाल। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक ऐसे बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) पर केंद्रित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मनरेगा की जगह लाए गए ‘जी-राम-जी गारंटी स्कीम’ का विरोध करने की अपील की। राहुल गांधी ने कहा, “मुझे नहीं पता जी-ग्राम-जी क्या है!” उनका यह बयान सामने आते ही सियासी माहौल गरमा गया।
BJP का तीखा पलटवार
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने इसे हिंदू आस्था का अपमान बताया। उन्होंने कहा, “भगवान श्री राम हमारी आस्था के केंद्र बिंदु हैं। उनके नाम पर हास परिहास कर राहुल गांधी ने 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह दिखाता है कि कांग्रेस श्री राम से कितनी नफरत करती है।”
‘राम’ से जुड़ी आस्था पर बयान
डॉ. केसवानी ने आगे कहा कि भगवान श्री राम का नाम लेने से कष्ट दूर होते हैं और पापों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मज़ाकिया अंदाज में टिप्पणी कर देश की आस्था से खिलवाड़ किया है।
कांग्रेस पर पुराने आरोप भी दोहराए
BJP प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भगवान श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए, राम मंदिर भूमि पूजन के समय विरोध किया और राम सेतु पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा रवैया जारी रहा तो एक दिन कांग्रेस इतिहास की वस्तु बन कर रह जाएगी।