कोलार में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।शिव पार्वती मंदिर प्रांगण महाबली नगर कोलार रोड भोपाल में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के अनुज रोहित सिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह की ओर से परिचय सम्मेलन में उपस्थित समाज बंधुओं का आमंत्रण किया । इस अवसर पर उपस्थित समाज बंधुओं से संवाद करते हुए आगामी 4 जून 2023 को भेल दशहरा मैदान भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय किरार, धाकड़, नागर, मालव सम्मेलन ( युवक-युवती परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह) के विषय में उपस्थित बंधुओं का आमंत्रण किया।इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान, अखिल भारतीय श्री धाकड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद रोडमल नागर सहित पूरे देश भर से किरार धाकड़ नागर मानव समाज के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे । बैठक में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा एवं धाकड़ महासभा के तत्वावधान में 4 जून को भोपाल में आयोजित समाज के परिचय सम्मेलन की तैयारियों के विषय में विस्तृत चर्चा हुई।इस मौके पर किरार महासभा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह चौहान, ब्रजमोहन मामा, डा. कमलेश पटेल, वीर सिंह चौहान, सहदेव चौहान चरण सिंह चौहान सहित अन्य सामाजिक बंधु मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *