सस्ते दाम में लेपटॉप,मोबाईल दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को साइबर क्राइम भोपाल ने पकड़ा

पकड़े गए आरोपी

 

रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के कॉल सेंटर संचालकों सहित कुल 9 आरोपियों को सायबर क्राईम भोपाल ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

आरोपी हेवी डिस्काउंट का लालच देकर ग्राहकों को अपने जाल में फंसाते थे।

अलग-अलग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर प्रोडक्ट का डिस्काउंट बताते थे।

वेबसाइट पर आईडी एक्टिवेट करने के पैसे लेते थे आरोपी।

जीएसटी, इंश्योरेंस की फीस के नाम पर वसूलते है रूपये आरोपी

पुलिस से बचने के लिए बैंक खातों का लंबी चैन द्वारा करते थे इस्तेमाल फर्जी नाम से करते थे कॉल।

जी एस एम आई फोन बॉक्स का करते थे कॉलिंग के लिए इस्तेमाल ताकि ट्रेस ना हो पाए।

आरोपी इतने शातिर थे कि हर 2 महीने में कॉल सेंटर की लोकेशन और कर्मचारी बदल लेते थे ताकि पुलिस उन तक ना पहुंच पाए।

भोपाल:- वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार,अति.पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम ने सस्ते दाम में लेपटॉप एवं मोबाईल फोन दिलाने के नाम पर 4.82 लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के कॉल सेंटर संचालकों सहित कुल 9 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया।फरियादिया अंजली (परिवर्तित नाम) निवासी कमलानगर, कोटरा सुल्तानाबाद रोड़ द्वारा सायबर क्राईम कोहेफिजा भोपाल में आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनको अपनी बच्ची के लिए एक लेपटॉप और मोबाईल फोन खरीदना था,जिसके लिए उन्होंने गूगल पर सर्च कर कहीं रजिस्ट्रेशन किया था जिसके बाद उनके पास बिगबाजारप्रो.काम कस्टूमर केयर का फोन आया था जिसने उन्हे 599/- रूपये से रजिस्ट्रेशन कराया बाद में ID एक्टिवेट करने के नाम पर, नोमिनी का आईडी एक्टिवेट करने, प्राईज मनी रिटेन करने के लिए, प्राईज मनी जीएसटी, रजिस्ट्रेशन अल्टरेशन फी, आईडी अल्टरेशन फी, पेमेंट डिक्लाईन होने, जीएसटी, टेक्सेस, इंश्योरेंस तथा रूपये रिफण्ड करने के नाम पर बिगबाजारप्रो.काम के कस्टूमर केयर वालों ने मेरी साथ दिनांक 21/11/2022 से 02/12/2022 के बीच कुल 4,81,597/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी। शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों एंव बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव बैंक में लिंक मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वारदात का तरीका:-

आरोपी उत्तर प्रदेश, बिहार एवं पंश्चिम बंगाल राज्य के मूल निवासी है जो वर्तमान दिल्ली में रहकर स्थान बदल-बदल कर सस्ते में आनलाईन सामान दिलाने के नाम पर फ्रॉड कॉल सेंटरों का संचालन करते है। आरोपीगण बड़ी ई-कॉमर्स बेवसाईट के नाम से मिलती-जुलती बेवसाईट जैसे – bigbazarpro.com, vishalmart24.com, vishalmart99.com आदि तैयार कर उक्त वेबसाईटों पर लोगों को लुभावने ऑफर देते है जिससे लोगों को भरोसा हो जाता है। कुछ आरोपी अपना खाता बेंचकर लम्बी ट्रेल के माध्यम से कॉल सेंटर तक खाता पहुंचाते है ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। आरोपीगण पुलिस की पकड़ से बचने के लिए कालिंग के लिए मोबाईल फोन का इस्तेमाल न कर जीएसएम टेलीफोन का इस्तेमाल करते है जिससे पुलिस को मोबाईल नंबर की लोकेशन के आधार पर ट्रेस करना बहुत कठिन होता है। एक बहुत लम्बी ट्रेल के पश्चात बैंक खाता प्राप्त कर उन बैंक खातों में अपना मोबाईल नंबर लिंक करा लेते है। आरोपीगणों को यह मालूम है कि एटीएम से रूपये निकालने पर सीसीटीवी फुटेज निकल आता है जिससे बचने के लिए वह सीएससी सेंटर से रूपये निकालते है।

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से सभी 09 आरोपियों को दिल्ली, थाना गोविंदपुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन 09, टेलीफोन बॉक्स 22, सिमकार्ड 19 जप्त किये गये हैं।

पुलिस टीम:भरत प्रजापति, देवेद्र साहू, तेजराम सेन, उदित दण्डोतिया, धीरेंद्र यादव, जितेंद्र मेहरा एवं पूजा सिंह

पकड़े गए आरोपियों के नाम

सम्राट बुदक पिता रवि बुदक

प्रोवीर वैध्य पिता प्रभास

अजय शिकारी पिता सुदर्शन शिकारी

सुनील दास पिता सचिन दास

पंकज पिता जितेंद्र कुमार प्रजापति

आशिफ खान पिता रफीक अहमद

नितेश पाल पिता राजेश कुमार

राहुल हलधर पिता बब्लू हलधर

रोहित कुमार पिता चिंताराम

साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा जनता के लिए एडवायजरी जारी करी है

फोन पर कोई अज्ञात व्यक्ति आपसे क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता, एटीएम कार्ड या अन्य कोई फायनेंसियल जानकारी मांगता है तो उसके साथ अपनी बहुमूल्य जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें एवं अपनी स्थानीय बैंक शाखा में जाकर सम्पर्क करें।

निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-

कॉल पर किसी को भी अपनी बैंक खाता, एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें भले ही बैंक वाले आपसे मांग रहे हो।ऑनलाईन यूपीआई के माध्यम से पेमेंट प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार का ओटीपी अथवा यूपीआई पिन इंटर करने की जरूरत नहीं होती ।

ऑनलाईन खरीददारी करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचे।

ऑनलाईन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाता का इस्तेमाल करें जिसमें कम बैलेंस हो।

किसी भी अननॉन बेवसाईट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें।

कभी भी किसी के साथ अपना ओपीट/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें ।

ऑनलाईन अथवा फोन पर दिये गये लॉटरी अथवा फ्री ऑफर के लालच में न पड़े ।किसी अननॉन लिंक पर क्लिक न करें ।केवायसी के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल न करें जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें ।ध्यान रखे रूपये प्राप्त करते वक्त किसी भी प्रकार का पासवर्ड अथवा यूपीआई पिन इंटर करने की जरूरत नहीं पड़ती।व्हाट्सएप पर ऑननान मोबाईल नंबर से वीडियों कॉल रिसीव करते समय अपना चहरा ना दिखाये पहले सामने वाले की पहचान करें कि वह आपका परिचित है अथवा नहीं।

अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें एवं अल्फान्यूमेरिक+स्पेशल करेक्टर का पासवर्ड रखें।

बिजली कनेक्शन की कटौती संबंधी मैसेज की पुष्टि पहले बिजली ऑफिस जाकर करें।

छोटे-छोटे इन्वेंस्टमेंट वाली बेवसाईट पर इन्वेस्टमेंट करने से बचें।अपने मोबाईल फोन एवं कम्प्यूटर/लेपटॉप में रिमोट एक्सेस एप्पलीकेशन अथवा सोफ्टवेयर जैसे कि एनीडेस्क, टीमव्यूवर आदि का यदि आप उपयोग नहीं करते है तो उसको तुरंत अनइंस्टाल कर दें।लाखों की लॉटरी वाले मैसेज अथवा विज्ञापनों से बचे और उक्त मैसेज किसी भी दूसरे को शेयर न करें।

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *