आरोपी दिन में करता था सूने मकानों की रेकी फिर मौका पाकर ताला तोड़कर घर के अंदर घुस कर देता था वारदात को अंजाम।आरोपी पहले भी मिसरोद, बागसेवनिया,टीटी नगर,हबीब गंज,शाहपुरा सहित कई थाना क्षेत्रों में दे चुका है वारदातों को अंजाम।आरोपी एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था।
थाना मिसरोद में 30 जनवरी को शिकायत दर्ज हुई थी के चिनार ड्रीम सिटी के सूने फ्लैट में कोई अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चोर को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई, टीम ने घटनास्थल के रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक संदेही दिखा, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के संदेही झुग्गी बस्ती जाट खेड़ी में अपनी बहन के यहां आया हुआ है।मुखबीर के बताए हुए आधार पर तुरंत टीम को रवाना किया गया और घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बबलू उर्फ प्रकाश बताया और चोरी करना स्वीकार किया है आरोपी से चोरी किए हुए गहने भी बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए है। आरोपी को हिरासत में लेके अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।