आरोपियों के पास से 15 ग्राम एमडी क्रिस्टल पाउडर, 40 ग्राम चरस और एक बलेनो कार की गई जप्त।7,70,000 रुपए का कुल सम्मान किया गया आरोपियों से जप्त। आरोपी सस्ते दामों में एमडी व चरस दूसरे राज्यों से बुलाकर भोपाल में खपा कर कमाते थे मोटा मुनाफा।
भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लड़के अलकापुरी तिराहा स्थित खाली मैदान के पास सफेद रंग की बलेनो कार में बैठे हैं जिनके पास एमडी पाउडर और चरस है, जिसे खपाने के लिए ग्राहकों के इंतजार में है सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और उनके निर्देशन में टीम को रवाना किया गया।मुखबिर के बताए हुए स्थान पर टीम पहुंची जहां बलेनो कार में दो लड़के बैठे दिखे जिन्हें टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा।नाम पता पूछने पर ड्राइवर सीट पर बैठे लड़के ने अपना नाम आकाश शुक्ला पिता यंत्र प्रकाश शुक्ला 22 साल निवासी पटेल नगर पिपलानी बताया और दूसरे लड़के ने अपना नाम शोएब बेली पिता सलीम बेलिम 27 साल निवासी हर्षवर्धन नगर टीटी नगर भोपाल बताया। दोनों संदेही की तलाशी लेने पर उनकी पेंट की जेब में 15 ग्राम एमडी और 40 ग्राम चरस मिला। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।आरोपियों से मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है और कोई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
नशे के सौदागरों को पकड़ने में अहम भूमिका थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके,रितेश शर्मा,घनश्याम दांगी, मितेश मुजाल्दे,शिवभानु, पुष्पेंद्र यादव, जुबेर अहमद,योगेंद्र पंथी, धीरज पांडे,दिलीप बॉक्सर, संतोष परिहार,सुमित शाह, सलमान खान, शादाब खान, राजेंद्र राजपूत, जितेंद्र चंदेल, निलेश वर्मा, शिवप्रताप सिंह और संध्या शर्मा की रही।