गांधीनगर में बदमाशों का निकाला जुलूस: 8 घंटे में गिरफ्तारी, बीच सड़क पर उठक-बैठक करवाई

 

भोपाल। गांधीनगर थाना क्षेत्र के गोंडीपूरा जेल रोड पर बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए कॉलोनी में खड़े कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए थे। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 8 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का इलाके में जुलूस निकालकर सड़क पर कान पकड़कर उठक-बैठक भी करवायी।

जांच में पता चला कि रोड पर एक वाहन चालक से विवाद के बाद आरोपी उसकी तलाश में घूम रहे थे। चालक न मिलने पर बदमाशों ने गुस्से में कॉलोनी में खड़े दूसरे वाहनों पर हमला बोल दिया और आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना गांधीनगर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सभी फरार आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल—
अनस (22) निवासी साजिदा नगर,
आरिश खान (24) निवासी करबला रोड,
मोहम्मद अदनान (17) निवासी शाहजहानाबाद,
केडी उर्फ फेस (22) निवासी मॉडल ग्राउंड,
वाहिद (25) निवासी कुएं वाली मस्जिद क्षेत्र,
साथ ही एक अन्य आरोपी फरार शान की तलाश जारी है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। थाना प्रभारी का कहना है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *