भोपाल। “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत टीला जमालपुरा पुलिस ने 14 वर्ष से लापता एक युवक को खोज निकालने में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी डी.पी. सिंह ने बताया कि दिनांक 19 नवंबर 2025 को सूचना प्राप्त हुई थी कि इन्द्रा नगर इलाके में एक युवक मजदूरी करता पाया जा रहा है, जो बाहर से भागकर आने की बात कह रहा था। सूचना पर टीला पुलिस और खनियाधाना, शिवपुरी पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची और इन्द्रा नगर, सूबेदार कॉलोनी में एक युवक मिला। पहचान पूछने पर उसने अपना नाम साहिल अली उर्फ परवेज पुत्र करामत खान उर्फ बबलू हुसैन, उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खनियाधाना, जिला शिवपुरी बताया।
जांच में सामने आया कि साहिल वर्ष 2012 में महज़ 7 वर्ष की आयु में घर से बिना बताए ट्रेन में बैठकर ललितपुर, उत्तर प्रदेश चला गया था। कुछ वर्षों तक वहाँ रहने के बाद वह ट्रेन से भोपाल पहुँचा और टीला जमालपुरा क्षेत्र में मजदूरी करके जीवनयापन करने लगा। पिछले दिनों क्षेत्र में मौजूद उसके एक रिश्तेदार ने उसे पहचान कर टीला पुलिस एवं शिवपुरी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद संयुक्त टीम ने युवक को दस्तयाब कर लिया। टीला पुलिस ने उसे आवश्यक प्रक्रियाओं के बाद उसके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। 14 साल बाद बेटे की वापसी से परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल छा गया।