तिरुपति बालाजी की चार दिवसीय भव्य यात्रा संपन्न 124 श्रद्धालुओं का जत्था हर्षोल्लास के साथ भोपाल लौटा

भोपाल। साहू समाज भोपाल द्वारा आयोजित तिरुपति बालाजी की चार दिवसीय दिव्य यात्रा श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई। 124 श्रद्धालुओं का भव्य जत्था मंगलवार को भोपाल लौटा। पूरी यात्रा समाज की धार्मिक एकजुटता, अनुशासन और उत्साह का अनुपम उदाहरण बनी।

2001 से जारी सेवा—बालाजी मार्बल परिवार का संकल्प

यात्रा के संस्थापक और साउथ समाज भोपाल के कार्यकारिणी सदस्य संजय साहू (बालाजी मार्बल) एवं अनीता साहू ने बताया कि उनका परिवार वर्ष 2001 से हर वर्ष समाज के 100 से अधिक श्रद्धालुओं को अपने निजी खर्च पर तिरुपति बालाजी के दर्शन करवाता आ रहा है।
ट्रेन यात्रा, भोजन–नाश्ता, दर्शन टिकट से लेकर वेल्लोर स्थित लक्ष्मी माता मंदिर के दर्शन तक—सभी व्यवस्थाएँ परिवार स्वयं करता है।
उन्होंने कहा, “समाज की सेवा करना हमारे लिए ईश्वर का आशीर्वाद है। यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।”

यात्रा संचालन में डॉ. अदिति साहू की महत्वपूर्ण भूमिका

यात्रा का सफल संचालन डॉ. अदिति साहू ने किया। उन्होंने कहा कि समाज के धार्मिक बंधुओं की सेवा करना उनके लिए गर्व का विषय है। बढ़ती संख्या से साफ है कि समाज में धार्मिक यात्राओं के प्रति उत्साह निरंतर बढ़ रहा है।

व्यापारी वर्ग ने अनुभव को बताया अविस्मरणीय

भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री विवेक साहू एवं प्रीतम साहू ने कहा कि व्यापारिक व्यस्तताओं के बीच इतनी सहज और सुव्यवस्थित यात्रा मिलना उनके लिए विशेष अवसर रहा।
उन्होंने बताया कि 124 सदस्यों का जत्था एक परिवार की तरह जुड़कर लौटा, जो अपने आप में यादगार क्षण है।

समूह यात्रा का अनोखा अनुभव

साहू समाज भोपाल के उप महामंत्री मुकेश साहू ‘मिर्ची’ और उत्सव मंत्री पिंटू साहू ने कहा कि वे 11 बार तिरुपति जा चुके हैं, लेकिन इतने बड़े जत्थे के साथ दर्शन का अनुभव अद्वितीय रहा।
यात्रा में शामिल मुकेश गुप्ता, सतीश नंदा और राकेश जैन ने बताया कि पूरे सफर में भजन-कीर्तन, नृत्य और स्वादिष्ट भोजन ने यात्रा को अत्यंत आनंदमयी बना दिया।

स्वच्छ और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना विशेष

यात्रा संयोजक सुरेंद्र साहू और नवयुग मंडल महामंत्री रोहित साहू ने बताया कि इस बार की यात्रा सौहार्द, सहयोग और स्वच्छता के कारण और भी खास रही। सभी श्रद्धालु एक-दूसरे के साथ सहयोगपूर्ण भाव से जुड़े रहे।

ट्रेन में महिलाओं का भजन-कीर्तन बना आकर्षण

यात्रा के दौरान महिलाओं ने ट्रेन में ही भक्ति जागरण का आयोजन किया। नागपुर के प्रमुख भजन गायक राज पवार और उनकी टीम के भजनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
ट्रेन के अन्य यात्री भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

यात्रा में हंसी-खुशी की छटा

समाज के रंगकर्मी सोनू साहू और मुकेश साहू पटवा ने अपनी हास्य प्रस्तुति और अभिनय से सभी श्रद्धालुओं को खूब आनंदित किया। उनकी प्रस्तुति यात्रा की सबसे मनोरंजक झलकियों में रही।

वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति से बढ़ा गौरव

यात्रा में वरिष्ठ सदस्य शिव प्रसाद साहू, संतोष साहू लखपति, कैलाश साहू, नर्मदा प्रसाद साहू, बाबूलाल साहू, मांगीलाल साहू, जीतेन्द्र साहू, दिनेश साहू, राकेश साहू, राजीव साहू (डब्बू), राजकुमार साहू, महेश साहू, मनोज साहू, सुरेश साहू, विजय साहू, पुरुषोत्तम साहू, घनश्याम ताम्रकार सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
उनकी उपस्थिति ने यात्रा में अनुशासन और उत्साह दोनों को मजबूत किया।

युवाओं की सक्रिय सहभागिता

यात्रा में शामिल युवाओं—दीपक साहू, जीतेन्द्र साहू, दीपेश साहू, पवन साहू, विनोद साहू, अभिषेक साहू, विकास साहू, वैभव साहू, आर्यन साहू, धर्मेंद्र साहू, संजय साहू, सतीश साहू एवं श्रीयंत गुप्ता—ने पूरे जत्थे में ऊर्जा का संचार किया।

श्रद्धालुओं ने व्यक्त किया आभार

यात्रा में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं ने संजय साहू व बालाजी मार्बल परिवार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसी दिव्य यात्रा हर वर्ष समाज को जोड़ने का कार्य करती है।
सभी ने प्रार्थना की कि तिरुपति बालाजी की कृपा से यह परंपरा इसी प्रकार आगे भी चलती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *