
भोपाल। भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि तथा स्व. प्रसून सारंग की जयंती पर नरेला विधानसभा अंतर्गत विवेकानंद चौक पर सेवा और समाज समर्पण के भाव से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने वृद्धजनों का सम्मान कर परम्परागत मूल्यों और वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को नमन किया। उन्होंने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भी किया, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और आवश्यक जांच सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में कई लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। मंत्री सारंग ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ राहगीरों को शरबत वितरण किया और समाजसेवा के माध्यम से पुण्यतिथि और जयंती को सार्थक बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में अंकित लोकेश दुबे सहित क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।