भोपाल। बाल सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमपी नगर थाना पुलिस ने बाल दिवस के अवसर पर ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय 1, राजीव नगर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में करीब 400 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में एसीपी एमपी नगर मनीष भारद्वाज, थाना प्रभारी एमपी नगर जयहिंद शर्मा, एसआई अर्चना तिवारी, एसआई कुलदीप खरे, एएसआई चंद्रपाल बघेल, मनोज जाट, पूजा, वंशिता और शिवकला उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बच्चों को “गुड टच–बैड टच” के महत्व की जानकारी देते हुए साइबर सुरक्षा, नशे के दुष्परिणाम और अजनबियों से सावधानी बरतने जैसी महत्वपूर्ण बातें समझाईं। बच्चों को जागरूक करते हुए कहा गया कि किसी भी असामान्य या आपात स्थिति में तुरंत डायल-112 या नजदीकी पुलिस सहायता केंद्र से संपर्क करें।
ऑपरेशन मुस्कान अभियान के महत्व पर अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य ऐसे बच्चों तक पहुँचना है जो लापता, असहाय या शोषित स्थिति में होते हैं। इसके तहत पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि बाल सुरक्षा को लेकर समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बढ़ाई जा सके।