भोपाल। बिहार में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद राजधानी भोपाल में उत्साह का माहौल देखने को मिला। विजय की खुशी में राजा भोज मंडल द्वारा भवानी चौक सोमवारा पर ढोल-ढमाकों, आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण के साथ हर्षोल्लास मनाया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान “बिहार में बहार, एक बार फिर NDA सरकार” के नारे गूंजते रहे। राजाअ भोज मंडल के अध्यक्ष अजय पवार ने बताया कि सांसद आलोक शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर जीत की बधाई दी और बिहार में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से NDA सरकार बनने पर सबको शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय पंडित, विकास सोनी, रिंकेश सिंघल, विवेक साहू, निहाल साहू, सुरेश सेंगर, चानू अग्रवाल, दीपक सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।