14 से 16 नवम्बर तक रनआउट शाहपुरा मैदान में होगा टूर्नामेंट, 10 टीमें होंगी शामिल

भोपाल, सुखदेव सिंह। क्रिकेट प्रेमियों के लिए फिर से रोमांच का मौका आने वाला है। सिख प्रीमियर लीग (Sikh Premier League) का सीजन-2 इस बार और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। सिख यूनिटी ग्रुप, भोपाल द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट आगामी 14, 15 और 16 नवम्बर 2025 को रनआउट शाहपुरा मैदान, भोपाल में खेला जाएगा।
सीजन-1 की शानदार सफलता के बाद अब सीजन-2 की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजकों द्वारा निरंतर बैठकें की जा रही हैं और आयोजन को यादगार बनाने के लिए विस्तृत योजनाएं तैयार की जा रही हैं। टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
अमन अरोड़ा ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक मैच 5 ओवर का होगा और टेनिस बॉल से खेला जाएगा। एक गेंदबाज़ अधिकतम 2 ओवर ही फेंक सकेगा। प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होंगे, जिनमें एक विकेटकीपर अनिवार्य रहेगा।अन्य सभी नियम आईसीसी (ICC) के मानकों के अनुरूप रहेंगे।

सिख यूनिटी ग्रुप का कहना है कि हमारा उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और आपसी एकता का संदेश देना है।इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर मिलेगा, वहीं दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।