भोपाल जिले की आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को अवैध मद्यपान कराने वाले रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में दबिश देकर अवैध मद्यपान से संबंधित कुल 25 प्रकरण दर्ज किए।
जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग ने भोपाल शहर के अलग-अलग स्थलों पर तीन टीमें बनाकर कार्रवाई की। एमपी नगर क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद टीम ने एटमॉस्फियर (Atmosphere) रेस्टोरेंट पर छापा मारा, जहाँ से 15 बियर और व्हिस्की की बोतलें जब्त की गईं। इस पर 4 प्रकरण दर्ज किए गए तथा रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ बिना लाइसेंस परिसर में मद्यपान कराने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 36(अ) एवं 36(ब) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार, रायसेन रोड और कोकता क्षेत्र के हाईजैक, जेके रिसॉर्ट, श्यामियाना और आचमन रेस्टोरेंट पर दबिश देकर 8 प्रकरण दर्ज किए गए। वहीं, लालघाटी और बैरागढ़ क्षेत्र में मोक्ष और वाटर विले जैसे रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करते हुए 13 प्रकरण दर्ज किए गए।
सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध मद्यपान से जुड़ी लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब और बिना लाइसेंस मद्यपान कराने वालों के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।