जीतू पटवारी का महिलाओं पर शर्मनाक बयान, बीजेपी का पलटवार – दुर्गेश केसवानी बोले: कांग्रेस महिलाओं का अपमान करने में माहिर

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान— पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्यप्रदेश की हैं ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। पटवारी के इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने पटवारी के बयान को महिलाओं का अपमान बताया हैं। डॉ. केसवानी ने तंज कसते हुए कहा, हाथ कंगन को आरसी क्या…पढ़े-लिखे को फारसी क्या। कांग्रेस का मूल चरित्र ही झूठ बोलने का, जोर-जोर से चिल्ला-चिल्ला कर बोलने का है और आप जीतू पटवारी भी राहुल गांधी की पार्टी के नेता है, आधी आबादी को बदनाम करने के लिए मध्यप्रदेश को बदनाम करने के लिए झूठ, प्रपंच, छल और कपट करने का सहारा लेते हो। केसवानी ने कहा, “जीतू पटवारी ने सिर्फ मध्यप्रदेश की महिलाओं का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की संस्कृति और संस्कारों का अपमान किया है। कांग्रेस नेताओं की सोच ही महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली है।” उन्होंने कहा कि, “जो पार्टी अपनी ही महिला नेताओं को कभी गंभीरता से नहीं लेती, वह अब प्रदेश की महिलाओं को शराब से जोड़कर उनका चरित्रहनन कर रही है। राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पहले ही देशभर में कांग्रेस को मजाक बना चुके हैं और अब जीतू पटवारी उसी राह पर चल रहे हैं।” उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष होने के बावजूद पटवारी महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने में विफल साबित हुए हैं। उनके बयान से साफ है कि कांग्रेस की मानसिकता महिला विरोधी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *