प्रदेश भाजपा कार्यालय में गणेश स्थापना, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने की पूजा-अर्चना
भोपाल। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधि-विधानपूर्वक विघ्नविनाशक भगवान गणेश की स्थापना और पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्रोच्चार के बीच गणेश प्रतिमा की स्थापना कर मंगलकामनाएं कीं।कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता श्रद्धा एवं उत्साह के साथ उपस्थित रहे।