डैम पर मछली पकड़ रहे लड़कों से मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

बेल्ट और डंडों से बेरहमी से मारते हुए वीडियो हुआ था वायरल

राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हताईखेड़ा डेम पर मछली पकड़ रहे तीन लड़कों के साथ कुछ युवकों ने बेल्ट और डंडों से बेरहमी से मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अमन सूर्यवंशी है, जो वायरल वीडियो में मारपीट करता नजर आ रहा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अयोध्यानगर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल मामला दर्ज किया। जांच में सामने आया कि आरोपी डेम पर चौकीदारी करने का कार्य कर रहे थे और चोरी से मछली पकड़ने आए युवकों को रोकने के दौरान उन्होंने स्वयं ही कानून हाथ में ले लिया।

कैसे हुई घटना:

दिनांक 26 जुलाई को लगभग 4:30 बजे हताईखेड़ा डेम पर कुछ लड़के कांटे से मछली पकड़ रहे थे। डेम की देखरेख के लिए तैनात अमन सूर्यवंशी और संकेत यादव ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुलाया। आरोप है कि युवकों ने मछली पकड़ रहे लड़कों को पकड़कर उनके साथ मारपीट की। वीडियो में अमन सूर्यवंशी डंडे और बेल्ट से हमला करता हुआ स्पष्ट नजर आया। पकड़े गए आरोपियों में अमन सूर्यवंशी (19) निवासी TIT कॉलेज के सामने, आमिर उर्फ अप्पू शेख (26) निवासी: सतनामी नगर, सोनागिरी और तीन नाबालिग शामिल है। सभी आरोपी डैम पर चौकीदारी का काम करते हैं।

डेम की समिति और ठेका व्यवस्था:

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हताईखेड़ा डेम का मछली पालन ठेका मुन्ना भैया, रंसू दादा और राधे की समिति के पास है। समिति के अध्यक्ष मुन्ना भैया द्वारा ही आरोपियों को डेम की चौकीदारी के लिए रखा गया था, जिसमें उन्हें ₹10,000 प्रतिमाह वेतन मिलता था।

पुलिस की तत्परता और आगे की कार्रवाई:

अयोध्यानगर थाना पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही बिना देर किए अपराध दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *