भोपाल। शिव बर्फानी सेवा समिति भोपाल द्वारा संचालित 18 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ और माता वैष्णो देवी के पावन दर्शन कर रविवार को मालवा एक्सप्रेस से भोपाल वापस लौटा। समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह परमार ने बताया कि इस यात्रा के साथ उनके सेवा कार्यों के 25 वर्ष पूर्ण हुए हैं, जिससे उनका जीवन धन्य हो गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन बाबा बर्फानी के दर्शन का जो सौभाग्य मिला वह अत्यंत अलौकिक और अविस्मरणीय रहा। समिति द्वारा लगातार 25 वर्षों से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा करवाई जा रही है। इस वर्ष भी समिति ने अलग-अलग जत्थों में बालटाल मार्ग से श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन कराए।
समिति संरक्षक गोविंद गोयल के नेतृत्व में, अध्यक्ष सज्जन सिंह परमार सहित समिति के अन्य सदस्यों लक्ष्मण, रमेश परमार, शंकर परमार, राकेश पटेल, कमलेश, अनिल वर्मा, ओमप्रकाश, जितेंद्र धाकड़, लक्ष्मण, सोनिया पटेल, रश्मि सिंह, सोना परमार, अनीता, निकिता, कुंती, और प्रयाशं को वापसी पर भोपाल रेलवे स्टेशन पर पुष्पमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।