300 से अधिक कांवड़ यात्री हुए शामिल, समाजजनों ने किया भव्य स्वागत
भोपाल। हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज, गोविंदपुरा द्वारा सावन मास में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा 26 जुलाई को नर्मदापुरम स्थित बुधनी घाट से प्रारंभ हुई, जिसमें 300 से अधिक श्रद्धालु “बोल बम” के जयकारों के साथ कांवड़ लेकर रवाना हुए। रात्रि विश्राम के बाद 27 जुलाई की दोपहर को यह श्रद्धालुओं का जत्था भोपाल के हबीबगंज स्थित गणेश मंदिर पहुंचा। यहां समाज के पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा श्रद्धापूर्वक कांवड़ यात्रियों की अगवानी की गई। कांवड़ यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर, गोविंदपुरा पहुंची, जहां आज 28 जुलाई को सुबह 8 बजे नर्मदा जल व दूध से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। यह दृश्य भक्तिमय और अत्यंत भावविभोर कर देने वाला रहा। यह आयोजन धार्मिक आस्था, समाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक बन गया है। नेपाली समाज द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली यह कांवड़ यात्रा राजधानी भोपाल की धार्मिक गतिविधियों में विशेष स्थान रखती है।