क्राइम ब्रांच और थाना हबीबगंज ने किया लूट का खुलासा, हबीबगंज क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से लूटी गई थी चेन, बेतूल नागपुर से आकर देते थे घटना को अंजाम, लूट की खुशी मनाने के लिए नाच गाने में उड़ाए नोट वीडियो हुआ वायरल,फेब्रिकेशन सैंटरिंग की आड़ में करते थे लूट, काम का बहाना बनाकर बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े लूटी थी चैन। भोपाल से बैतूल तक के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर आरोपियों तक पहुंची क्राइम ब्रांच इससे पहले बैरागढ़ में की थी लूट।
भोपाल 21 जनवरी को फरियादी राजेंद्र बत्रा पिता रमेश चंद्र बत्रा निवासी e-4 अरेरा कॉलोनी ने हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी के दो अज्ञात व्यक्ति करीब 11:30 बजे स्कूटी से घर पर आए और मेरी बुजुर्ग मां 82 वर्षीय मंजू बत्रा से कहा भैया ने बुलाया है बिजली फिटिंग के लिए और मौका देखकर मां के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गए। अरेरा कॉलोनी जैसे रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा और क्राइम ब्रांच डीसीपी अपराध अमित कुमार,एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान और एसीपी अपराध शिवपाल सिंह कुशवाह द्वारा थाना प्रभारी अपराध अनूप कुमार उईके के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाशी में लगाया गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल वाले मार्ग दुकानों होटल बार के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया, जिसमें 2 लड़के ग्रे रंग की स्कूटर से घटना के बाद भोपाल शहर में घूमते दिखे तथा बागसेवनिया,मिसरोद होते हुए होशंगाबाद की तरफ चले गए। सीसीटीवी के आधार पर और मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बेतूल से दो आरोपियों पवन विश्वकर्मा पिता शिव प्रसाद विश्वकर्मा 30 साल निवासी बैतूल और दूसरा नितिन विश्वकर्मा पिता दिलीप विश्वकर्मा 35 साल निवासी बैतूल को पकड़ा।दोनों आरोपियों को भोपाल लाया गया और थाना हबीबगंज की टीम को सौंपा गया, पूछताछ में आरोपियों ने बताया दोनों बैतूल निवासी हैं और फेब्रिकेशन की दुकान पर बैतूल और नागपुर में काम करते हैं।दोनों आरोपी शराब पीने के आदी हैं और ऐशोआराम करने के लिए घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने रेकी करके बुजुर्ग महिला की चेन लूटी थी और फिर बैतूल चले गए थे दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा साले हैं,आरोपियों से पूछताछ जारी है।
आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके, घनश्याम दांगी,सुनील भदौरिया, प्यारेलाल,गजराज,विजयवरण, छवि कुमार, प्रदीप कुमार, महावीर,शादाब,नीलेश,जितेंद्र, पूजा अग्रवाल और थाना प्रभारी हबीबगंज मनीष राज भदोरिया और उनकी टीम सुधील,देशमुख, मनोज यादव, ओमपाल, राघवेंद्र, अमित व्यास, पंकज बेली की रही।