चाय बेचने वाले के खाते से धोखाधड़ी करके पैसे निकालने वाले दो आरोपियों को भोपाल साइबर क्राईम ने किया गिरफ्तार

आरोपियों ने चाय बेचने वाले के मोबाइल नंबर की सिम स्वयं के नाम पर पोर्ट करवा कर उसके खाते से 132520 रु धोखाधड़ी करके निकाले थे,आरोपी पहले से फरियादी को पहचानता था और उसके घर आना जाना था।भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच में 26 दिसंबर को फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी के मैं चाय का ठेला लगाता हूं और अपना जीवन यापन करता हूं मेरा पंजाब नेशनल बैंक रायसेन रोड भोपाल में बचत खाता है,मेरी दुकान पर पेटीएम का क्यूआर कोड लगा हुआ है जो कि मेरे पंजाब नेशनल बैंक के खाते से लिंक है।ग्राहक जो पेटीएम पर पेमेंट करते हैं वह सीधे मेरे खाते में जाता है,किसी ने मेरे खाते से 132520 रु धोखाधड़ी करके निकाल लिए हैं।फरियादी की शिकायत पर आए तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं धोखाधड़ी से किए गए मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ता को पकड़ा गया साइबर क्राइम भोपाल टीम ने तकनीकी एनालिसिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर दो आरोपी पंकज सोनी और भूपेंद्र राय निवासी भोपाल को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने बताया कि वह फरियादी को पहले से पहचानता है और उसके घर आना जाना था।इसी दौरान उसने फरियादी के मोबाइल से निकाल ली थी और उसे अपने नाम पोर्ट करा के सिम चालू कर ली।फोन पे के माध्यम से अपने साथी उपेंद्र राय के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करके नगद निकाल लिए थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक बैंक पासबुक,एक एटीएम कार्ड,एक मोबाइल फोन,दो सिम कार्ड और 33250 रु नगद जप्त किए गए हैं।साइबर क्राइम भोपाल ने एक एडवाइजरी जारी करी है के जब भी किसी की सिम या मोबाइल गुम होती है तो तुरंत उसे बंद कराएं,सिम या मोबाइल गुम होने पर तत्काल पुलिस थाने में सूचना दें, यदि किसी के साथ कोई घटना घटित होती है तो तुरंत भोपाल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 94799 90636 या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर जानकारी दें।

 

-एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *