व्यापारी के साथ लूट करने वाले शातिर लुटेरे गिरोह को भोपाल क्राइम ब्रांच और बैरागढ़ पुलिस ने पकड़ा

गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, लूटा गए 4 लाख रु और लूट के पैसे से खरीदी गई चार मोटरसाइकिल बरामद,पुताई की आड़ में करते थे लूट की रेकी पिछले 6 महीने से फरियादी व्यापारी था टारगेट,लूट के माल से मौज-मस्ती करी और लूट के पैसों से नए कपड़े मोबाइल और मोटरसाइकिल खरीदी, हुक्का बार मैं गिरोह के सरगना का जन्मदिन मनाने के लिए उड़ाए पैसे,आरोपी जावेद का थाना निशातपुरा में पहले से मारपीट का मामला है दर्ज।वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त शिवपाल सिंह कुशवाह के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच और बैरागढ़ थाने की विशेष टीम द्वारा लूट की घटना में शामिल छह आरोपियों की पहचान करके लूट का खुलासा किया गया। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 400000 रु नगद और लूट के माल से खरीदी गई चार मोटरसाइकिल एवं घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल की जप्त।24 जनवरी को फरियादी दौलत परवानी निवासी बैरागढ़ में शिकायत दर्ज कराई थी के में अभिनव कांगड़ा मार्केट अयोध्या बायपास पर एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाता हूं,आज शाम 5:00 बजे मैं अपनी दुकान बंद करके कलेक्शन पर निकला जहां से में डीआईजी बंगला,रंग महल घोड़ा निकास,एमपी नगर,पीर गेट से दुकान का कलेक्शन कर पैसों को झोले में डालके अपनी एक्टिवा की डिग्गी में रखकर एमपी 04 UJ 9750 घर जा रहा था।रात्रि करीब 9:15 पर जैसे ही में होटल गोल्डन विलेज के सामने मेन रोड पर पहुंचा तभी पीछे से आ रही मोटरसाइकिल जिसमें तीन अज्ञात लड़के बैठे थे,मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे लड़के ने मुझे डंडा मारा जिससे मैं एक्टिवा सहित रोड पर गिर गया, जिससे मेरे घुटने और दोनों हाथों में चोट आई तभी मोटरसाइकिल मैं पीछे बैठा लड़का मेरी एक्टिवा गाड़ी को छुड़ा कर भाग गया मैं उनकी गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर पाया।मेरी एक्टिवा की डिग्गी में पैसे भी रखे थे।थाना बैरागढ़ भोपाल में मामला पंजीबद्ध कर के विवेचना में लिया गया।मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों एवं क्राइम ब्रांच ने एक विशेष टीम का गठन किया गया, टीम ने फरियादी द्वारा घटना के संबंध में बताए हुए हुलिए और मुखबीर के सूचना के आधार पर 6 लड़कों की पहचान की, जिन्हें थाना क्राइम ब्रांच और बैरागढ़ थाना ने मिलकर पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम जावेद उद्दीन, समीर उर्फ बबला,अदनान खान,अल्ताफ खान और एक नाबालिग बताया।पूछताछ में पहले तो आरोपियों ने पुलिस को गुमराह किया मनगढ़ंत कहानियां सुनाई,सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला। गिरोह का सरगना जोकि अलीम केची वाला का कर्मचारी है वह काफी समय से फरियादी दौलत परवानी को जानता था और उसे पता था कि फरियादी अपने बैग में कलेक्शन का पैसा लेकर चलता है। आरोपियों ने बताया कि कुछ महीनों पहले भी लूट की फिराक में थे पर नहीं कर पाए। आरोपियों ने बताया कि घटना वाले दिन दौलत परवानी की एक्टिवा को जावेद ने धक्का मारा था और एक्टिवा लेकर फरार हो गए थे अब्बास नगर में गाड़ी छोड़कर अपना अपना हिस्सा बांट लिया था।लुटे हुए पैसों से अपने दोस्त इमरान का बर्थडे मनाया जहां डांसरों पर हजारों रुपए उड़ाए जिसका वीडियो भी मिला है।लूट के पैसों से नए कपड़े खरीदें और मोटरसाइकिल खरीदी। लूटा हुआ माल पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है और आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

-एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *