क्राइम न्यूज,भोपाल । थाना टीलाजमालपुरा पुलिस ने अवैध गैस रिफलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हरि मजार के पास वसुंधरा कॉलोनी में स्थित एक अड्डे पर दबिश दी। इस दौरान एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से तीन घरेलू गैस सिलेंडर, एक अल्टो कार तथा रिफलिंग पम्प सहित कुल 80 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरि मजार के पास एक व्यक्ति कार में अवैध रूप से गैस रिफलिंग कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु टीम मौके पर पहुंची, जहां आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नाजिम (36), निवासी मकान नंबर 04, हरि मजार के पास, वसुंधरा कॉलोनी, थाना टीलाजमालपुरा, भोपाल के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी नाजिम पर पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वर्ष 2022 में वह अपने भाई के साथ अवैध गैस रिफलिंग के केस में भी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस का कहना है कि अवैध गैस रिफलिंग जैसी गतिविधियां न सिर्फ कानून के विरुद्ध हैं, बल्कि आम जनता की जान-माल के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती हैं। ऐसे अड्डों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।