जम्बूरी मैदान में होगा कार्यक्रम, 5 किलोमीटर दायरा नो-फ्लाई ज़ोन घोषित
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई को भोपाल आगमन को लेकर प्रशासन ने विशेष सुरक्षा तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। जम्बूरी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के 5 किलोमीटर क्षेत्र को नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया है। यह प्रतिबंध 31 मई शनिवार को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगा।
पुलिस उपायुक्त, आसूचना एवं सुरक्षा नगरीय पुलिस सोनाक्षी सक्सेना द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री को Z+ श्रेणी की सुरक्षा और SPG कवर प्राप्त है, जिसके चलते हवाई गतिविधियों पर सख्ती बरती जाएगी।
जारी आदेश में कहा गया है कि कार्यक्रम स्थल से 5 किमी की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य किसी भी प्रकार के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस क्षेत्र को “रेड ज़ोन” और “नो-फ्लाई ज़ोन” घोषित किया गया है।
आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। हालांकि कमर्शियल फ्लाइट्स इस आदेश से मुक्त रहेंगी।
भोपाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम को लेकर शहर के प्रमुख मार्गों, यातायात व्यवस्था और आस-पास के क्षेत्रों में भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।