भोपाल: काजी कैंप मार्केट को पुलिस ने सख्ती से कराया बंद

भोपाल। शहर के टीला जमालपुरा क्षेत्र में देर रात तक खुला रहने वाला काजी कैंप मार्केट गुरुवार रात पुलिस की कार्रवाई के बाद बंद कराया गया। यह मार्केट रोजाना आधी रात तक संचालित होता था, जिससे इलाके में भारी भीड़ जुटती थी और शांति व्यवस्था पर असर पड़ता था। दो दिन पहले लिंक रोड स्थित शाही दरबार आइसक्रीम पार्लर में देर रात एक विवाद हो गया था। वायरल वीडियो में कुछ युवक आपस में डंडों से मारपीट करते नज़र आ रहे हैं। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल बना।

 

इस बीच सांसद आलोक शर्मा ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि “भोपाल में रात 10 बजे के बाद सभी बाजार बंद हो जाने चाहिए, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।” इसी संदर्भ में टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बीती रात काजी कैंप मार्केट में सख्ती बरती और दुकानों को बंद कराया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *