एम्स भोपाल और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय अब मिलकर करेंगे शोध कार्य

एम्स भोपाल और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय अब मिलकर शोध कार्य को बढ़ावा देंगे। इस आशय के एक समझौता ज्ञापन पर आज हस्ताक्षर किए गए। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह ने कहा कि वैसे तो एम्स भोपाल पिछले 5 वर्षों से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के साथ मिलकर विभिन्न शोध कार्य कर रहा है, लेकिन अब इसे एक नया आयाम देने की जरूरत है। इसके लिए जरूरी है कि हम मिलकर शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू करें, खासकर ड्यूल प्रोग्राम की डिग्री पर काम करें। इसके अलावा हमें स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम और फैकल्टी एक्सचेंज के जरिए नई संभावनाएं तलाशनी चाहिए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल मेडिसिन और सोशल रिफॉर्म व मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में खास तौर पर काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन ने कहा कि हम बायोइंफॉर्मेटिक्स और सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में मिलकर कुछ ऐसा काम कर सकते हैं जो समाज के लिए खास तौर पर उपयोगी होगा। प्रोफेसर जैन ने कहा कि एम्स भोपाल में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के साथ जुड़कर कुछ नया करना होगा। इस तरह के संयुक्त प्रयासों में फंडिंग को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी। इस दौरान बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य और एम्स भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी गणों के अतिरिक्त संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *