भोपाल। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र कास्वापस्य्श् परीक्षण शिविर आज गुजराती समाज भवन में आयोजित किया गया । शिविर में लगभग 400 लोगों का पंजीयन कर उपचार, जांच, परामर्श एवं नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।मेदांता अस्पताल दिल्लीं के प्रमुख डॉक्टचरों द्वारा हृदय संबंधी जांच, फेफड़ों की जांच, कैंसर की जांच, हड्डियों की जांच, बी.एम.डी.,पी.एफ.टी., ई.सी.जी., शुगर, ब्लशड प्रेशर एवं थायराईड सहित अन्यय जांच की गई । साथ ही 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को टी.बी. से बचाने हेतु बी.सी.जी. का टीका लगाया गया एवं कैम्पा में आये लोगों को बेसिक लाईफ सपोर्ट (सी.पी.आर.) का प्रशिक्षण भी दिया गया।मेडिकल शिविर का उद्घाटन करूणाधाम आश्रम के महंत श्री सुदेश शांडिल्य् जी महाराज, विधायक भगवानदास सबनानी एवं गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने दीप प्रज्जववलित कर भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना कर की। इस अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी ने उपस्थित मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि हम लगातार क्षेत्र के नागरिकों के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक, मेडिकल संबंधी कार्य करते रहेंगे ।
शिविर में दिल्ली के प्रमुख चिकित्सक डॉ. सुरेन्दकर कुमार तनेजा, डॉ. हिमांशु मिश्रा, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. सुभाष गुप्ता, डॉ. भारत कुमार, डॉ. शशांक झा, डॉ. विपिन पांडे, डॉ. ओम पांडे, डॉ. मिनल सिरोलिया, डॉ. अभिजीत देशमुख सहित मेदांता अस्पताल दिल्ली, जयप्रकाश चिकित्सालय भोपाल एवं जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉक्टर तथा स्टाफ उपस्थित था।विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा उपस्थित सभी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट किये एवं गुजराती समाज का विशेष सहयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर शिविर में प्रमुख रूप से शंकर मकोरिया, राजू अनेजा, जगदीश यादव, आरती अनेजा, बृजुला सचान, शैलेन्द्रा निगम, लक्ष्मी गोरेवार, प्रमोद पोलघंटवार, सतेन्द्र मिश्रा, रोहित जाधव, ऋषि ठाकुर एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।