सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
फायर सेफ्टी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी टीटी नगर, तहसीलदार टीटी नगर तथा राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में टीम द्वारा सोमवार को बरखेड़ीकला, कोटरा सुल्तानाबाद प्लेटिनम प्लाजा स्थित सागर गैरे एवं शर्मा एंड विष्णु की जांच की गई। मौके पर असिस्टेंट फायर ऑफिसर उपस्थित रहे। जांच में एनओसी नहीं दिखाई गई, फायर उपकरण चालू स्थिति में नहीं मिले, एनव्हीसी की गाइड लाइन के अनुसार फायर उपकरण पर नहीं थे कोई भी फायर सेफ्टी प्रशिक्षित व्यक्ति मौके पर नही था। दोनों दुकानदारों द्वारा अतिरिक्त स्थल का अतिक्रमण कर उपयोग किया जा रहा है, जिसके संबंध में कोई वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं की गई। यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो स्थल पर लोगों को इकट्टा होने के लिए कोई स्थान नहीं है। इमरजेंसी एग्जिट नहीं था,एसडीएम द्वारा इन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है।