सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी आधार से हुई पहचान
थाना जहांगीराबाद पुलिस ने रूस्तम जी एवं तीन मंजिला पुलिस लाइन आवासीय परिसर में पार्किंग में खडे वाहनो में तोडफोड करने वाले एवं चोरी करने वाले बदमाशों में से 4 को गिरफतार किया है और चार अन्य फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।बदमाशों ने 24 मई की मध्य रात्रि पुलिस आवासीय परिसर में कार तोडफोड एवं कार में रखा सामान किया था चोरी।
फरियादी द्वारा कार में तोड फोड एवं कार में रखे रूपये एवं दस्तावेज चोरी होने की दर्ज कराई थी एफआईआर। पुलिस आवासीय परिसर में घटना होने से आवासीय परिसर के सदस्य कर रहे थे आरोपीगणों की धरपकड में पुलिस का सहयोग। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी आधार पर की गई आरोपीगणों की पहचान।सीसीटीवी फुटेज पर पहचान होने के उपरांत जहांगीराबाद पुलिस स्टाफ द्वारा किया 24 घंटे के भीतर सलिप्त आरोपीगणों को राउण्ड अप।आरोपीगणों की गिरफतारी से हुआ घटना का खुलासा।आवासीय परिसर के रहवासियों द्वारा रात बिरात बैठने का किया था विरोध। विरोध करने पर बदले की भावना से आरोपीगणों द्वारा पहुचाया आवासीय परिसर के लोगों के वाहनों को नुकसान। फरियादी था इन आरोपीयों का मुख्य टारगेट।फरार अन्य आरोपीगणों के घरो पर दी जा रही दबिश। फरार आरोपी शहर की अन्य तोड फोड की घटनाओं में शामिल।आरोपीगणों से पूछताछ जारी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक 24-25 मई 2024 की मध्य रात्रि थाना जहांगीराबाद भोपाल क्षेत्रान्तर्गत रूस्तम जी पुलिस आवासीय परिसर एवं तीन मंजिल पुलिस आवासीय परिसर में लगभग एक दर्जन से अधिक कारो के कांच फोड कर एवं कारो में स्क्रेच मारकर वाहन मालिकों को नुकसान पहुंचाया जिससे पुलिस आवासीय परिसर के लोगो में आक्रोश था जिनका कहना था कि बाहर के लडके यहाँ पर आते हैं रात बिरात बैठे रहते,आपस में लडाई झगडा होता है इनके माँ बाप से बोलते है तो बाहर के लोग आकर उधम मचाते हैं। गोपनीय रूप से पूछताछ पर यह प्रकाश में आया कि कुछ दिन पहले मोहल्ले के लडको में विवाद हुआ था, उन्ही लडको ने वारदात की होगी। इसी दौरान फरियादी ने थाना आकर बताया कि एमबीए का छात्र हूं।मेरे पिता जी 23वीं बटालियन भोपाल में पदस्थ हैं, मेरे पिता के नाम सरकारी मकान मिला हुआ है । मेरी माँ मीना बिनोई ने मुझे उपहार स्वरूप एक कार आई-20 क्रमांक एमपी04-सीवाय-4148 दिलवाई थी, मेरी गाडी को मैने रूस्तम जी परिसर में खडा किया था, गाडी के कॉच फूटने के बाद मैं गाडी को चेक किया तो उसमें रखे ओरिजनल कागज एवं 5000 हजार रूपये भी नहीं मिले तब मैने थाना जहांगीराबाद में आकर रिपोर्ट लिखवाई थी।
पुलिस कार्यवाही :-
दिनांक 24-25 की मध्य रात्रि पुलिस आवासीय परिसर के रहवासियों का थाना में आकर कारों में तोड फोड करने की घटना को लेकर थाना स्टाफ द्वारा गोपनीय रूप से रहवासी परिसर के बुद्धजीवी लोगों से बातचीत की जिनमें यह तथ्य प्रकाश में आये कि पुलिस लाइन के लडको के कालेज के दोस्त एवं बाहर के दोस्त लोग कालोनी में आते हैं, देर रात तक रूकते हैं,दो तीन दिन पहले कालोनी वालो ने भगाया था, इसलिए उन्हीं लोगों ने कार में तोड फोड की होगी, प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा पुलिस आवासीय परिसर में बाहरी लोगों के आवागमन के बारे में जानकारी प्राप्त की तो ज्ञात हुआ कि पुलिस आवासीय परिसर में तीन मंजिल पुलिस लाइन में दिनांक 24.05.2024 को रात में करीबन 10 बजे करण शर्मा से मिलने के लिए रोहित निवासी शंकराचार्य नगर बजरिया आया था । इसके बाद अभिषेक सिंह राजपूत, निवासी-रूस्तम जी परिसर, रितिक,निवासी-ईदगाह हिल्स, भोपाल तीन मंजिल पुलिस लाइन में कप्तान मैकेनिक की दुकान इकटठा हुये । इसके बाद रात में करीबन 02 बजे, माज- निवासी- जिंसी चौराहा, सजुल, निवासी-ईदगाहहल्स एवं निहाल – निवासी-गौतम नगर, भोपाल आये, तीनो लोगों ने बोला कि रूस्तम जी परिसर से वहाँ से भगाने वालों को सबक सिखाते हुए तीन मंजिल तक आयेंगे । जानकारी के आधार सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी आधार पर पुष्टि हो जाने के उपरांत घटना में संलिप्त चार आरोपीगणों क्रमश: 1. रोहित सिंह सिसोदिया, 2. रितिक धनवारे 3. करण शर्मा 4. अभिशेक राजपूत
प्रकाश में आये विशेष तथ्य यहाँ यह उल्लेखनीय है कि आरोपीगण आवारा है, जो देर रात किसी एक स्थान को चयनित कर अपने उठने बैठने का प्रोग्राम बनाते हैं । इसी क्रम में इन आरोपीगणों द्वारा बैठने के लिए साफट कार्नर पुलिस लाइन को चुना था । इनका कहना है कि पुलिस लाइन में कोई चेक नहीं करता है इसलिए हम लोग अपना अडडा बनाये हुये थे । कुछ लोगों ने ऐतराज किया था इसलिए गुस्से मे आकर उनकी गाडियों में तोडफोड कर उनको सबक सिखाया है ।
– थाना प्रभारी जहांगीराबाद संजय सोनी