एमपी की तीन ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

भोपाल थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने एमपी की 3 ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी द्वारा न्युज चैनल के संपादक को किया गया ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज।आरोपी ने रेल्वे स्टेशन पर जाकर किया था धमकी भरा मैसेज।म.प्र.की तीन ट्रेनों को बम से उड़ाने की दी थी धमकी।

घटना का विवरण: भोपाल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात मोबाईल नम्बर से न्यूज के आफिस के मोबाईल नम्बर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसेज कर मध्यप्रदेश मे तीन ट्रेनों मे ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है।आरोपी ने मोबाईल नम्बर से पहले दो-तीन बार फोन किया उसके बाद फोन पर सही से बात नही होने के कारण आरोपी ने आफिस के मोबाईल नम्बर पर मैसेज किया की हमे तेरी आवाज नही आ रही, हमारी बात को नजर अंदाज करने की गुस्तखी न करे आज MP में तीन ट्रेन में ब्लास्ट होगा जल्द ही अभी ट्रेन MP से बाहर है इंशाअल्हा तुम हमारी बातो को नजर अंदाज नही करोगे में 15 मिनट में तुम्हारे अधिकारियों से मोहब्बत की बाते करनी है इस प्रकार से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपनी पहचान छुपाकर आफिस के नम्बर पर मैसेज किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना क्राईम ब्रांच की टेक्निकल टीम ने धमकी देने वाले मोबाईल नम्बर की जानकारी निकाली जो कैफ धारक शुभम पिता जगदीश निवासी ग्राम तलेन जिला राजगढ निकली अन्य नम्बर के आधार पर उसकी तलाश की जो नये नम्बर से अपने घर चुनाभट्टी स्थित झुग्गी के पास मिला जिससे अपराध मे पूछताछ करने पर बताया कि उपरोक्त मोबाईल व सिम उसके मौसी के लडके आनन्द बिलवान पिता मुकेश बिलवान निवासी कालापीपल शाजापुर के पास होना बताया तथा वर्तमान मे वह भोपाल मे ही।सूचना पर आनंद बिलवान को कोलार चौराहे गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया जिससे अपराध के संबंध मे पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी से पुछताछ जारी है।

तरीका वारदात- थाना कालापीपल जिला शाजापुर का रहने वाला आरोपी पटवारी एंव पुलिस कांस्टेबल व जेल प्रहरी की परीक्षा में हो चुका हैं कई बार असफल जो कि माइक्रो फायनेंस कंपनी में प्रायवेट जॉब करता था व अधिक से अधिक पैसे कमाने व फेमस होने के नये-नये तरीके खोजता रहता था। बैठे- बैठे दिमाग में आया कि ट्रेन को बम से उड़ाने की झूठी खबर फैलाकर में फेमस हो जाउंगा इसलिए आरोपी ने अपने मौसी के लडके का मोबाईल लेकर उसके नम्बर से व्हाट्सएप इंस्टॉल कर के दि ट्रेन को बम से उड़ाने की झूठी धमकी।

जप्त साम्रगी- घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल फोन व तीन सिम कार्ड।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *