आरोपियों से 2 देसी पिस्टल 7 जिन्दा राउंड,धारदार लोहे की छुरी और 2 दो पहिया वाहन जप्त। आरोपी किसी बड़ी घटना करने की फिराक में थे उससे पहले क्राइम ब्रांच ने उन्हें दबोच लिया। क्राइम ब्रांच भोपाल को सूचना मिली थी कि 5 लड़के रचना नगर अंडर ब्रिज के रोड किनारे वाली बाउन्ड्री के पास सांची पालर के बगल में एक डियो स्कूटी एवं एक पल्सर लिये खड़े है जिनके पास पिस्टल, राऊन्ड व छुरी है जिससे वो कोई बड़ी घटना करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पांच लड़के खड़े दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी जगदीश दुबे,अभिमन्यु मिश्रा,अभिषेक द्विवेदी,अतुल वर्मा और अंशु गिरी की तलाशी लेने पर उनके पास से 2 देसी पिस्टल 7 जिन्दा राउंड,धारदार लोहे की छुरी बरामद हुई है। आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।आरोपियों के विरूद्ध पहले से भी कई अपराध पंजीबद्ध है।