थाना सिविल लाइन पुलिस विदिशा ने सुने घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर सोनू (26) निवासी ग्राम खाई खेड़ा जिला सीहोर और मोहित (19) निवासी रतन कॉलोनी निशातपुरा जिला भोपाल को पकड़ा है। आरोपियों ने थाना क्षेत्र में उदय नगर कॉलोनी और वृंदावन धाम कॉलोनी बंटी नगर के दो मकानों का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ किया था जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की जिसमें टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक एमपी 04 सीएन 2819 वाहन से अज्ञात चोरों ने बंटी नगर एवं उदय नगर कॉलोनी में घटना की है जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की जानकारी निकाल के दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की दोनों घटनाओं को करना स्वीकार किया है। बाकी फरार आरोपी बहादुर,मंगा उर्फ मंगलेश और रोहित दांगी की तलाश पुलिस कर रही है। फरार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से सोने चांदी के आभूषण और एक कार की बरामद।
-थाना प्रभारी शहवाज खान