निगम अमले ने अतिक्रमण हटाने के साथ ही 20 हजार रुपए स्पॉट फाईन के रूप में वसूले
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कर्म में निगम अमले ने न्यू मार्केट क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामने कॉरीडोर में किये गये अतिक्रमण हटाने के साथ ही उनके विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 20 हजार रूपये की राशि वसूल की। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशों के परिपालन में शनिवार को निगम अमले ने न्यू मार्केट क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर कॉरीडोर में सामान रखकर किये गये अतिक्रमणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाकर कॉरीडोर को खाली कराया साथ ही भविष्य में मार्केट में आने वाले नागरिकों के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत कॉरीडोर को खाली रखने की समझाइश भी दी गई। न्यू मार्केट भोपाल के बीचों बीच स्थित ऐसा मार्केट है जहां शहर के हर क्षेत्र व हर वर्ग के नागरिक खरीददारी के लिए आते हैं। न्यू मार्केट में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर कॉरीडोर में तथा रास्ते में भी सामान रखकर अतिक्रमण किया गया था जिससे नागरिकों का पैदल निकलना भी दूभर हो रहा था। दुकानों के बाहर कॉरीडोर नागरिकों के आवागमन की सुविधा के लिए बनाया गया है जबकि दुकानदारों द्वारा कॉरीडोर में सामान रखकर नागरिकों के आवागमन को अवरुद्ध किया जा रहा है। निगम अमले ने पूर्व में अनेकों बार दुकानदारों को उक्त अतिक्रमण हटाने की समझाइश / चेतावनी भी दी परन्तु दुकानदारों द्वारा बार-बार समझाइश के बाद भी दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने पर सख्त कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाये गये साथ ही 20 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।